परिजनों के मुताबिक रानीने वर्षों पहले मोहल्ले में ही गोदाम चलाने वाले हुडरी को 10 हजार रुपये उधार दिये थे. कई बार मांगने के बावजूद पैसे नहीं लौटाया गया. शनिवार को जब रानी एक बार फिर बकाया रुपये मांगने गयी, तो इसी दौरान विवाद हुआ और मारपीट हो गयी. परिजनों ने महिला को अस्पताल पहुंचाया. उसकी स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने आइसीयू में भर्ती कर लिया. फिलहाल वह होश में नहीं है. उसके बेटे चीकू ने बताया कि मां की हालत सुधरने के बाद नगर थाना में शिकायत की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है