सरिया थाना क्षेत्र की मंदरामो पूर्वी पंचायत के औरवाटांड़ की निवासी सुदामा देवी (50 वर्ष) पति जगन्नाथ मंडल पिछले मार्च माह में इलाज के लिए मुंबई गयी थी. वह मानसिक रूप से भी परेशान रहती है. 25 मई को वह अस्पताल से गायब हो गयी. इसका आज तक पता नहीं चल सका है. महिला के छोटे पुत्र रवि मंडल ने बताया कि उसकी मां के खो जाने से संबंधित सनहा भोईवाड़ा थाना में दर्ज कराया गया है. महाराष्ट्र पुलिस सहित परिवार के लोग खोजबीन में जुटे हुए हैं. लेकिन, उसका अब तक कोई पता नहीं चल सका है, इससे परिवार के लोग काफी चिंतित हैं. वह लगातार महिला की खोजबीन कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है