24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :माहवारी स्वच्छता प्रबंधन को ले समाहरणालय में कार्यशाला

Giridih News :बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत माहवारी स्वच्छता प्रबंधन को लेकर समाज कल्याण विभाग ने सोमवार को समाहरणालय सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया. किशोरियों के बीच हाइजिन किट का वितरण किया गया. साथ ही पांच किशोरियों को माहवारी स्वच्छता प्रबंधन में बेहतर कार्य को ले मिला सम्मान मिला.

किशोरियों के बीच हाइजिन किट का वितरण, पांच किशोरियों को माहवारी स्वच्छता प्रबंधन में बेहतर कार्य को ले मिला सम्मान

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत माहवारी स्वच्छता प्रबंधन को लेकर समाज कल्याण विभाग ने सोमवार को समाहरणालय सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया. इसमें माहवारी स्वच्छता प्रबंधन के उद्देश्य, मुख्य स्तंभ, माहवारी से जुड़े तथ्य, सुरक्षित माहवारी न होने के दुष्प्रभाव, बीमारी व संक्रमण का खतरा, किशोरी व महिलाओं के लिए माहवारी संबंधी चुनौतियां समेत अन्य बिंदुओं पर पीपीटी के माध्यम से प्रेजेंटेशन दिया गया. प्रेजेंटेशन के जरिये बताया गया कि माहवारी स्वच्छता प्रबंधन कैसे स्वास्थ्य और स्वच्छता के लिए महत्वपूर्ण है. साथ ही किशोरी, बालिकाओं तथा महिलाओं के साथ लिंग भेद से होने वाले सामाजिक दुष्परिणाम व माहवारी स्वच्छता प्रबंधन और लैंगिक समानता पर चर्चा की गयी. सेनेटरी पैड और हाइजिन किट का वितरण किया गया. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी (डीएसडब्ल्यूओ) स्नेह कश्यप ने कहा कि महिलाओं को माहवारी के दौरान स्वच्छता बरतने को लेकर जागरूक करने के उद्देश्य से हर साल दुनियाभर में 28 मई को माहवारी स्वच्छता दिवस मनाया जाता है. इसे मनाने के पीछे का उद्देश्य लड़कियों या महिलाओं को पीरियड्स के उन पांच दिनों में स्वच्छता और सुरक्षा के लिए जागरूक करना तथा समुदाय में माहवारी स्वच्छता को बढ़ावा देना है. इस वर्ष का थीम ‘कमिंग टूगेदर फॉर पीरियड फ्रेंडली वर्ल्ड’ रखा गया है. उन्होंने महावारी के दौरान सेनिटरी पैड, सूती कपड़ा, संस्थान व समुदाय स्तर पर इसकी उपलब्धता में नियमितता, शारीरिक साफ-सफा, हाथ धोने के लिए पावी और साबुन की उपलब्धता तथा इस्तेमाल किये गये अवशेष सुरक्षित निपटान की सुविधाओं तक पहुंच आवश्यक है. डीएसडब्ल्यूओ ने किशोरियों के बीच हाइजिन किट का वितरण किया तथा पांच किशोरियों को माहवारी स्वच्छता प्रबंधन में बेहतर कार्य करने के लिए सम्मानित किया. सम्मान पाने वालों में सुमन कुमारी, संगीता कुमारी, रनधनी टुडू, काजल कुमारी व अंजलि कुमारी शामिल हैं.

यूनिसेफ कर रहा सहयोगवहीं, यूनिसेफ की प्रतिनिधि ने कहा कि महामारी के दौरान संसाधनों की आपूर्ति के माध्यम से माहवारी स्वच्छता प्रबंधन के प्रति प्रमुख विभागों का लगातार सहयोग कर रहा है. माहवारी स्वच्छता आवश्यक है. इसी उद्देश्य के साथ महिलाओं को माहवारी स्वच्छता प्रबंधन के लिए सेनेटरी पैड का वितरण किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel