भारतीय स्टेट बैंक के स्थापना दिवस के अवसर पर मंगलवार को गिरिडीह कॉलेज में एक विशेष बैंकिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया. उद्देश्य विद्यार्थियों को बैंकिंग क्षेत्र विशेषकर एसबीआइ पीओ परीक्षा की तैयारी, आवेदन प्रक्रिया और बैंकिंग करियर से जुड़ी जानकारी देना था. मौके पर मुख्य अतिथि एसबीआइ के क्षेत्रीय निदेशक मनीष सिन्हा, ब्रांच मैनेजर मधुर नारायण, अश्विनी कुमार, रवि शास्त्री और विकास गुप्ता सहित बैंक के अन्य अधिकारी मौजूद थे. उन्होंने विद्यार्थियों को एसबीआई पीओ बनने की प्रक्रिया, परीक्षा की तैयारी, और बैंकिंग क्षेत्र में उपलब्ध संभावनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी. अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ अनुज कुमार ने की. कार्यशाला का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा किया गया. कार्यक्रम में प्रो अरुणिमा सिंह, प्रो सतीश यादव, प्रो विनिता कुमारी सहित कई शिक्षक उपस्थित थे. साथ ही एनएसएस और एनसीसी के स्वयंसेवक, बीएड, पीजी इंग्लिश विभाग के विद्यार्थी भी बड़ी संख्या में शामिल हुए. कार्यक्रम में एसबीआई के ऐतिहासिक विकास यात्रा, ग्राहकों के लिए बैंक की सेवाएं और डिजिटल बैंकिंग जैसे आधुनिक पहलुओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई. विद्यार्थियों ने भी इस दौरान सवाल पूछकर अपनी जिज्ञासाओं का समाधान किया. संचालन और धन्यवाद ज्ञापन एनएसएस के प्रोग्राम ऑफिसर प्रो धर्मेंद्र कुमार वर्मा किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है