जानकारी के अनुसार ध्रुव अपने दो साथियों मनीष कुमार और साहिल कुमार के साथ उसरी वाटर फॉल नहाने गया था. नहाने के दौरान ध्रुव और साहिल अचानक गहरे पानी में चले गये और डूबने लगे. मनीष ने साहस दिखाते हुए किसी तरह साहिल को बाहर निकाल लिया, लेकिन ध्रुव की पानी में डूब गया और उसकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया. मुफस्सिल थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पानी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया.
मृतक के परिजनों ने पुलिस को दी सूचना
बाजार समिति के अन्य सदस्य भी घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंचे. मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गयी और मामले की जांच की जा रही है. खबर लिखे जाने तक मृतक के परिजन अस्पताल नहीं पहुंचे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है