धनबाद जिले के मनियाडीह थाना क्षेत्र के फतेहपुर निवासी गोविंद महतो के पुत्र प्रसादी महतो (30 वर्ष) की मौत रविवार को गिरिडीह में संदिग्ध परिस्थितियों में हो गयी. वह बोरिंग वाहन में काम करता था. रविवार को कार्य के सिलसिले में मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बनियाडीह आया हुआ और बोरिंग काम में लगा हुआ था. इसी दौरान बोरिंग वाहन के मोटर के नीचे दबने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से उसे गिरिडीह सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन भी सदर अस्पताल पहुंचे. परिजनों ने युवक की मौत पर हत्या की आशंका जतायी है. उनका कहना है कि प्रसादी महतो के पैर और पीठ पर गहरे जख्म के निशान हैं, जो सामान्य हादसा नहीं, बल्कि साजिश की ओर इशारा करते हैं. उनका आरोप है कि युवक की हत्या कर उसके शव को दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की गयी है. मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा. फिलहाल पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है