मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मधुपुर उदनाबाद निवासी प्रेमचंद टुडू (22) शुक्रवार की रात सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसा खंडोली गांव के सियाडीह के पास हुआ. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया. प्रेमचंद टुडू मोतीलेदा स्थित एफसीआई गोदाम में लोडिंग-अनलोडिंग का काम करता है. शुक्रवार की रात वह कार्यस्थल से बाइक से घर लौट रहा था. बाइक पर उसके साथ गोदाम के चौकीदार का बेटा भी था. सियाडीह के पास किसी एक वाहन ने बाइक में पीछे से धक्का मार दिया. उसके साथ सवार युवक को हल्की चोट आयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है