23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :बच्चा चोर के संदेह में युवक की पिटाई, जांच में जुटी पुलिस

Giridih News :बेंगाबाद थाना की भंडारीडीह पंचायत के बाघरा गांव में शुक्रवार की शाम बच्चा चोर के संदेह में एक युवक की पिटाई कर दी गयी. बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गये. माॅब लिंचिंग की आशंका को देखते हुए ग्रामीणों ने इसकी जानकारी बेंगाबाद पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस गांव पहुंची और युवक को थाना ले आयी.

बेंगाबाद थाना की भंडारीडीह पंचायत के बाघरा गांव में शुक्रवार की शाम बच्चा चोर के संदेह में एक युवक की पिटाई कर दी गयी. बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गये. माॅब लिंचिंग की आशंका को देखते हुए ग्रामीणों ने इसकी जानकारी बेंगाबाद पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस गांव पहुंची और युवक को थाना ले आयी. थाना लाकर युवक से पूछताछ के बाद पुलिस जांच में जुट गयी है. बताया जाता है कि शाम में बाघरा गांव के बच्चे मैदान में खेल रहे थे. इस दौरान एक युवक बाइक से वहां पहुंचा और बच्चों के साथ खेलने लगा.

बाइक से बच्चे को ले जा रहा था गिरिडीह की ओर

खेल समाप्त होने के बाद युवक एक बच्चे को बाइक पर बैठाकर गिरिडीह की ओर ले जाने लगा. अनजान युवक के हरकत से बच्चों ने हल्ला करना शुरू कर दिया. इसके बाद गांव के ग्रामीणों ने उक्त युवक का पीछा कर पकड़ लिया. इसके बाद ग्रामीणों ने बच्चा चोर का संदेह जताते हुए उसकी पिटाई शुरू कर दी. पूछताछ करने पर युवक अंग्रेजी में ग्रामीणों से बात करने लगा. इसके बाद मामला भड़क गया और ग्रामीणों ने उसे बंधक बना लिया. एसआई विजय कुमार मंडल ने कहा युवक ने पूछताछ में बताया कि उसका घर सिहोडीह है. वह बच्चे को लेकर घूमने जाने की बात बता कह रहा है. उसकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं लग रही है. कहा कि पूछताछ जारी है. बाघरा गांव से लोगों को बुलाकर जानकारी ली जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel