बेंगाबाद पुलिस छानबीन में जुट गयी. वहीं गांव पहुंचकर ग्रामीण व परिजनों से भी पुछताछ की है. मामला फिटकोरिया पंचायत के एक गांव का है. बताया जाता है कि नाबालिग एक विद्यालय की छात्रा है. उसके घर के बगल के एक मजदूर युवक ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया. जानकारी मिलने के बाद दोनों को परिजनों ने पूर्व में डांट फटकार भी लगायी थी. इधर मौका देखकर दोनों गुरुवार की शाम को अपने अपने घर से फरार हो गये. छात्रा को लेकर युवक के फरार हो जाने के बाद परिजनों में रोष व्याप्त है. इधर बेंगाबाद पुलिस दोनों की सकुशल बरामगदी के लिए तकनीकी सेल की मदद से छापेमारी में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है