Giridih News : हजारीबाग रोड रेलवे सुरक्षा बल और सीआइबी धनबाद की टीम ने गाड़ी संख्या 13305 अप में गश्ती के दौरान एक युवक को 120 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ युवक को पकड़ा. युवक चिचाकी स्टेशन में ट्रेन में सवार हुआ था. उसके पास एक पिट्ठू बैग और प्लास्टिक के दो झोले थे. संदेह होने पर टीम ने कोच में जांच की. युवक बाथरूम के पास घबराया हुआ मिला. पूछताछ में उसने अपना नाम पप्पू कुमार (22), पिता कमलेश यादव, ग्राम थेगवा, पोस्ट बराही बाजार, थाना फेसर, जिला औरंगाबाद, बिहार बताया. उसने बताया कि वह बिहार जा रहा है और बैग व झोले में अंग्रेजी शराब है. टीम ने उसे हजारीबाग रोड स्टेशन पर उतारा. बैग में 36 बोतल अंग्रेजी शराब व झोले में 84 बोतल कुल 120 बोतल शराब मिली. इसकी कीमत 9,600 रुपये आंकी गयी. आरपीएफ व सीआइबी टीम ने शराब से संबंधित कागजात मांगे, लेकिन युवक कागजात नहीं दिखा सका. उसने अपनी गलती स्वीकार की. सअनि शशिकांत तिवारी ने मौके पर गवाहों की मौजूदगी में जब्ती सूची तैयार की. युवक की गिरफ्तारी की सूचना उसकी मां मुन्नी देवी को दी गयी. आरोपी और शराब को रेसुब पोस्ट हजारीबाग रोड को सौंपा गया. इसके बाद उत्पाद विभाग गिरिडीह को अग्रिम कार्रवाई के लिए भेजा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है