गिरफ्तार आरोपी की पहचान जमुआ थाना क्षेत्र के जोरासांख निवासी अशोक प्रसाद वर्मा के पुत्र चंदन कुमार (19) के रूप में हुई है. एसडीपीओ ने बताया कि गिरिडीह एसपी डॉ विमल कुमार को विलैया गांव में एक युवक के अपराध की नीयत से हथियार लेकर घूमने की गुप्त सूचना मिली थी. एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित छापेमारी टीम गांव में ग्रामीण मुखन महतो के घर के आसपास तलाशी शुरू की, तो एक युवक नीले रंग की शर्ट और नीले जींस में संदिग्ध स्थिति में घूमता हुआ दिखा. छापेमारी दल को अपनी ओर आता देख युवक भागने लगा. हालांकि, पुलिस बल एवं स्थानीय ग्रामीणों की मदद से उसे मुखन महतो के आंगन में पकड़ लिया गया. तलाशी के दौरान उसके पास से एक लोडेड देशी कट्टा बरामद हुआ. साथ ही उसकी जींस से एक एंड्रॉयड फोन भी मिला.
किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की तैयारी में था युवक
गिरफ्तार आरोपी ने थाने में पूछताछ में बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की योजना बनाने की बात कबूल की. पुलिस को मिली सूचना और तत्परता के कारण वह अपनी योजना को क्रियान्वित नहीं कर सका और समय रहते आरोपी धर दबोचा गया. एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से एक संभावित गंभीर अपराध टल गया. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार आरोपी चंदन कुमार वर्मा आपराधिक पृष्ठभूमि का रहा है. जमुआ थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के अपहरण मामले में वह पूर्व में जेल भी जा चुका है.छापेमारी दल में ये थे शामिल
छापेमारी दल में एसडीपीओ के अलावा, बेंगाबाद की अंचल इंस्पेक्टर ममता कुमारी, बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह, एसआई विजय मंडल, विभूति देव, एएसआई बुद्धेश्वर सरदार, हवलदार प्रमोद दास शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है