गोड्डा कोर्ट. झालसा के निर्देश पर शुक्रवार को डालसा के अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमेश कुमार के मार्गदर्शन में न्यायालय परिसर में सुलहनीय मामले के निष्पादन को लेकर लोक अदालत का आयोजन किया गया. इसमें विभिन्न मामलों से संबंधित 12 वादों का निष्पादन कर 35000 रुपये की राशि का समझौता किया गया. निष्पादित मामले में क्रिमिनल कंपाउंडेबल के मामले, बिजली बिल, पानी बिल, उपभोक्ता वाद से संबंधित मामले ,एमएसीटी से संबंधित मामले, मेट्रीमोनियल वाद के मामले, अन्य सिविल वाद, एक्साइज, सर्टिफिकेट आदि मामले शामिल थे. त्वरित निष्पादन को लेकर छह न्यायिक बेंच का गठन किया गया था. पहले बेंच पर पारिवारिक विवाद, मेट्रीमोनियल वाद एवं 125 सीआरपीसी से संबंधित मामले की सुनवाई हुई. मामले की सुनवाई परिवार न्यायालय के प्रधान जज अनिल कुमार पांडेय व चीफ एलएडीसी संजय कुमार सहाय कर रहे थे. दूसरे बेंच पर एमएसीटी, सिविल अपील, क्रिमिनल अपील, रेवेन्यू वाद, श्रम वाद एवं अन्य ट्रिव्यूनल से संबंधित मामले की सुनवाई हुई. इस बेंच पर प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कुमार पवन एवं एलएडीसी रीतेश कुमार सिंह मामले की सुनवाई कर रहे थे. इसके अलावा कुल चार और बेंच का गठन किया गया था. सबों पर न्यायिक अधिकारी व एलडीसी थे. सबों के द्वारा मामले की सुनवाई कर अधिकाधिक मामलों का निबटारा किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है