24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आर्थिक सशक्तिकरण से ही होगा महिलाओं का वास्तविक विकास

महिला समूह की सदस्याओं ने साझा किए अनुभव और सुझाव

ठाकुरगंगटी प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत माल मंडरो पंचायत के पंचायत भवन में प्रभात खबर की ओर से महिला संवाद का आयोजन किया गया. महिला एसएचजी की ओर से जुड़ी महिलाओं के बीच आयोजित संवाद की अध्यक्षता सुनैना कुमारी ने की. इस दौरान दर्जनों महिलाएं उपस्थित थीं. उपस्थित महिलाओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किये. कहा कि महिलाओं की भागीदारी से ही विकास संभव हो सकता है. सरकार आत्मनिर्भर बनाने का काम करे. महिलाओ को आर्थिक मजबूती मिलने पर ही महिलाओं का बेहतर विकास हो पायेगा. संचालन प्रतिनिधि पवन कुमार सिंह ने किया. महिलाओं ने कहा कि महिलाओं की भागीदारी को लेकर लगातार प्रयास हो रहे हैं. कुछ हद तक सफलता मिली है, लेकिन कई क्षेत्रों में स्थितियां अब भी पूर्ववत हैं. समग्र विकास के लिए ठोस और निरंतर प्रयास आवश्यक है. महिला ललिता देवी ने कहा कि हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए. गांव से लेकर पंचायत स्तर तक किसी भी योजना या निर्माण कार्य में यह प्राथमिकता हो कि उसमें महिलाओं की सक्रिय भागीदारी अवश्य हो. उषा देवी ने कहा कि गांवों में मनरेगा से लेकर वृक्षारोपण तक के कार्य तो लगातार चल रहे हैं, लेकिन पुरुषों की तुलना में महिलाओं की भागीदारी कम होती है. ऐसे में महिलाओं को उचित अवसर नहीं मिल पाता.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel