21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित

35 कार्यक्रम में उपस्थित स्कूली बच्चें

गायत्री शक्ति पीठ, गोड्डा में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा 2024 के जिला स्तरीय एवं विद्यालय स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसे मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधीक्षक दीपक कुमार तथा विशिष्ट अतिथिगण पूर्व प्रधानाध्यापक गोपाल पाठक, भवेंद्र कुमार और बसंत कुमार ने संयुक्त रूप से किया. मुख्य अतिथि दीपक कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि केवल किताबी ज्ञान ही पर्याप्त नहीं है, बच्चों में संस्कार और नैतिक मूल्यों का विकास भी अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में गोड्डा जिला कैसे और प्रगति करे, इस दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. विशिष्ट अतिथि गोपाल पाठक ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है और वे अपने उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर होते हैं. पुरस्कार प्राप्त करने वाले छात्रों में सृष्टि कुमारी, आदर्श कुमार, संदीप कुमार, शिवम कुमार दास, ममता कुमारी और आशीष कुमार प्रमुख रूप से शामिल रहे। समारोह का संचालन शिक्षक अनिरुद्ध प्रसाद यादव ने कुशलतापूर्वक किया. कार्यक्रम में विद्यालयों के शिक्षक, अभिभावक तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे. समस्त प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel