25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हनवारा हाट के दिन भारी वाहनों का परिचालन बना परेशानी का कारण

पूर्व में हुई दुर्घटना के बाद लगी थी रोक, अब प्रशासनिक लापरवाही से फिर बढ़ा खतरा

हनवारा हाट के दिन भारी वाहनों के परिचालन पर पूर्व में लगे प्रतिबंध के बावजूद अब पुनः हाईवा व एलपी ट्रकों का आवागमन बेधड़क जारी है. मंगलवार को हनवारा में साप्ताहिक हाट लगने के दौरान बड़ी संख्या में खरीदारों की भीड़ उमड़ी, जिसमें झारखंड ही नहीं, बिहार के सीमावर्ती इलाकों से भी लोग पहुंचे थे. हनवारा हाट सड़क से सटा हुआ है, जहां भीड़ के चलते खरीदार अपनी गाड़ियां सड़क किनारे खड़ी कर देते हैं. इससे सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. मंगलवार को भी यही हाल रहा. सड़क पर जाम के कारण राहगीरों और स्थानीय दुकानदारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. स्थिति तब और गंभीर हो गयी, जब हाट के व्यस्त समय में भारी वाहनों का परिचालन चालू रहा. हाईवा और ट्रकों की आवाजाही से सड़क पर अफरा-तफरी मच गयी और दुर्घटना की आशंका बनी रही. स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि कुछ वर्ष पहले हाट के दिन हुई एक गंभीर दुर्घटना में बिकरमपुर निवासी एक युवक की ट्रक से कुचलकर मौत हो गयी थी. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया था, जिसके बाद पुलिस प्रशासन और ग्रामीणों के बीच यह सहमति बनी थी कि हनवारा हाट के दिन भीड़ को देखते हुए भारी वाहनों का परिचालन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. कुछ वर्षों तक यह व्यवस्था लागू रही, लेकिन हाल के दिनों में प्रशासन की उदासीनता के कारण फिर से भारी वाहनों का संचालन शुरू हो गया है. इससे सड़क दुर्घटनाओं की आशंका एक बार फिर मंडराने लगी है. स्थानीय नागरिकों एवं दुकानदारों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि हनवारा हाट के दिन भारी वाहनों के परिचालन पर सख्ती से रोक लगायी जाये, ताकि जनसुरक्षा सुनिश्चित हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel