सड़क सुरक्षा के मद्देनजर पथरगामा थाना मोड़ के समीप मंगलवार को जिला परिवहन विभाग व पथरगामा पुलिस ने संयुक्त रूप से वाहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान जिला परिवहन विभाग के कर्मी मिट्ठू कुमार मिश्रा एवं पथरगामा थाना के पुलिस पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से दो पहिया व चार पहिया वाहनों का जांच किया. जांच अभियान में सभी वाहनों के डिक्की, वाहनों के कागजात के साथ हेलमेट की जांच की गयी. जिस बाइक चालक के पास गाड़ी के कागजात नहीं थे एवं बाइक सवार बिना हेलमेट के पाये गये, वैसे बाइक चालकों का चालान काटा गए. इस संबंध में जिला परिवहन विभाग गोड्डा के कर्मी मिट्ठू कुमार मिश्रा ने बताया कि जिला परिवहन पदाधिकारी गोड्डा कंचन भदोलिया के निर्देशानुसार पथरगामा थाना मोड़ के पास पथरगामा वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. बताया कि वाहन चेकिंग अभियान के दौरान 16 बाइक से 30,650 रुपए का चालान काटा गया. बताया कि जिस बाइक चालक ने चालान की राशि जमा की वैसे बाइक चालक के वाहन को मुक्त कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है