27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पथरिया नहर में गिरी दो साल की बच्ची, इलाज के दौरान मौत, घायल पिता का चल रहा है इलाज

अपने दो वर्षीय बेटी को बाइक से लेकर पथरिया जा रहा था पिता, अनियंत्रित होकर नहर में गिरी बाइक

पथरगामा थाना क्षेत्र के पथरिया गांव के समीप अनियंत्रित होकर बाइक पलटकर नहर में गिरने से दो साल के बच्ची की मौत हो गयी. पहले दोनों को घायल अवस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया था, जहां इलाज के क्रम में ही बच्ची की जान चली गयी. वहीं बच्ची के पिता को गंभीर चोट लगी है. पिता का उपचार किया जा रहा है. घटना मंगलवार की देर रात की है. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के क्रम में दो वर्षीय पुत्री की मौत हो गयी. पिता छोटू चौधरी अपने दो साल की बेटी को बाइक से लेकर घर पथरिया जा रहे थे. इसी क्रम में बाइक असंतुलित हो गया और पथरिया के समीप नहर में गिर गयी. काफी देर तक पिता-पुत्री अचेत पड़े रहे. राहगीरों की जब नजर पड़ी, तो उन्हें ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के क्रम में दो वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी. घटना की सूचना घरवालों को भी हुई और आनन-फानन में सभी सदर अस्पताल पहुंचे. बच्ची की मौत के बाद घरवाले रोने बिलखने लगे. घटना की सूचना पुलिस को भी दी गयी. पुलिस भी अस्पताल पहुंचकर घायल से पूछताछ कर मामले को दर्ज कर बच्ची के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए कहा. लेकिन घरवालों ने आवेदन देकर पोस्टमॉर्टम करवाने से मना कर दिया और शव साथ लेकर चले गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel