ललमटिया पुलिस ने राजमहल कोल परियोजना से केबल तार चोरी के मामले का सफलतापूर्वक उद्भेदन करते हुए मुख्य आरोपी संतलाल हेंब्रम (उम्र 40 वर्ष), पिता ताला हेंब्रम, निवासी ग्राम पहाड़पुर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. थाना प्रभारी रौशन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 14 जून की रात्रि में परियोजना क्षेत्र से केबल तार चोरी की घटना घटित हुई थी. इस संबंध में परियोजना प्रबंधन द्वारा ललमटिया थाना में अज्ञात चोर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी, जिसकी कांड संख्या 57/25 दर्ज की गयी. वरिष्ठ पुलिस पदाधिकारियों के निर्देश पर मामले की जांच हेतु एक एसआइटी टीम का गठन किया गया. टीम को गुप्त सूचना मिली कि ग्राम पहाड़पुर निवासी संतलाल हेंब्रम इस चोरी में संलिप्त है. सूचना के आधार पर की गयी छापेमारी में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया तथा उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी के सामान को बरामद किया. बरामद किये गये सामानों में 63 किलोग्राम केबल तार, 20 किलोग्राम काला तार, 36 किलोग्राम एल्युमिनियम तार, 3 पीस आरी फ्रेम, 2 पीस सलाई रेंच, 3 पीस कचिया, 2 पीस छुरी, 11 पीस आरी चाकू शामिल है. थाना प्रभारी ने बताया कि सभी बरामद सामान को थाना परिसर में सुरक्षित रखा गया है और आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. छापेमारी दल में अंकित कुमार झा, अश्विनी कुमार, सुरेंद्र कुमार यादव, महेश टोप्पो, धनंजय शाही, रामप्रवेश यादव शामिल है. पुलिस के इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की स्थानीय लोगों ने सराहना की है. मामले की जांच अब भी जारी है और पुलिस अन्य संभावित आरोपियों की तलाश कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है