22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहेगा गोड्डा का पूजा पंडाल, रात 10 बजे के बाद नहीं बजेंगे लाउडस्पीकर

नगर थाना परिसर में दुर्गा पूजा के शांति पूर्ण संचालन को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

गोड्डा नगर थाना परिसर में दुर्गा पूजा के शांति पूर्ण संचालन को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता बीडीओ दयानंद जायसवाल ने किया. बैठक का संचालन थाना प्रभारी दिनेश महली ने किया. इंस्पेक्टर मधुसूदन मोदक ने मामले पर पूरी बातों को रखा. बैठक में शहर के बड़ी संख्या में विभिन्न समुदाय के लोग एवं बुद्धिजीवी भी मौजूद थे. बीडीओ सहित पदाधिकारी ने पूजा समिति को निर्देश दिया कि वह हरहाल में पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरा लगायें एवं निगरानी में पूजा पंडाल को रखें. पूजा पंडाल में महिला और पुरुष वॉलेंटियर लगाये जाएंगे. सबों का अलग-अलग रो होगा, जो बैरिकेडिंग में बंटा रहेगा. इसमें पूजा करने के लिए वॉलेंटियर का अलग ड्रेस कोड रखे जाने पर बल दिया गया. पूजा के दौरान वॉलेंटियर को तैनात करके पुलिस कर्मियों को प्रॉपर तरीके से सहयोग करने को कहा गया. पदाधिकारियों के समक्ष डीजे के बजने का भी मामला आया. मूर्ति विसर्जन के दौरान संबंधित जगहों पर बैरिकेडिंग की बात बतायी गयी. राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य हाजी इकरारूल हसन आलम ने कहा कि पूजा पंडाल के साथ रोशनी एवं चाक-चौबंद सुरक्षा की व्यवस्था हो. साथ ही शहर के ऐसे मार्ग जो गड्ढे आदि में तब्दील हैं, उसे भरने की बात कही. दौरान वार्ड प्रतिनिधि गप्पू सिन्हा ने डीजे पर पूरी तरह से पाबंदी की मांग की. बताया कि लगातार ऐसा देखा जा रहा है कि शांति समिति की बैठक में निर्णय के बावजूद डीजे पर किसी भी तरह की पाबंदी नहीं होती है. मामले पर पदाधिकारी द्वारा आवश्यक पहल पर बल दिया गया. बैठक में अंजुम अख्तर, विजय मंडल, मुजीव आलम, बबलू सिंह, प्रलय कुमार सिंह, खुर्शीद चौधरी, मो चट्टान एवं शमशेर आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel