ठाकुरगंगटी प्रखंड कार्यालय के सभागार कक्ष में बीडीओ विजय कुमार मंडल की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे. बीडीओ श्री मंडल ने बैठक की शुरुआत पिछले समीक्षात्मक कार्यों की जानकारी लेकर की और उपस्थित पदाधिकारियों से क्रमवार रिपोर्ट ली. उन्होंने मनरेगा से संबंधित सभी योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने और प्रगति में तेजी लाने के निर्देश दिये. सिंचाई कूपों के कार्य को एक सप्ताह के भीतर पूर्ण कर योजना बंद करने को कहा गया, ताकि वर्षा के कारण कोई क्षति न हो. श्री मंडल ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभुकों का सर्वे शीघ्रता से कराने को कहा ताकि यह सत्यापित किया जा सके कि किन लाभुकों ने निर्माण कार्य में आवश्यक पहल की है. उन्होंने स्पष्ट किया कि अबुआ आवास योजना में गड़बड़ी पाये जाने पर संबंधित पंचायत सचिव के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.
आम बागवानी व दीदी बाड़ी योजना को प्राथमिकता
बीडीओ ने दीदी बाड़ी एवं आम बागवानी योजनाओं को भी प्राथमिकता के आधार पर क्रियान्वित करने पर जोर दिया. आम बागवानी योजना के लिए आवश्यक सामग्री की डिमांड शीघ्र भेजने का निर्देश दिया गया. पशु शेड निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी ली गयी. साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि सभी योजनाओं के स्थल पर योजना का बोर्ड अनिवार्य रूप से प्रदर्शित होना चाहिए. पंचायत सचिवों और रोजगार सेवकों को निर्देशित किया गया कि पंचायत भवन स्वच्छ व सुव्यवस्थित रहे. भवन में बिजली, पानी, शौचालय व अन्य उपकरणों की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए. दस्तावेज पूरी तरह से अद्यतन हों ताकि वरिष्ठ पदाधिकारी के निरीक्षण में कोई परेशानी न हो. बीडीओ ने कहा कि प्रत्येक योजना की प्रगति दर्ज करते हुए पुराने कार्यों को बंद करना, पूर्ण योजनाओं की जियो टैगिंग कर उन्हें पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य है. साथ ही, लाभुकों के आधार विवरण में सुधार भी समय पर पूरा किया जाना चाहिए. बैठक में बीपीओ बेंजामिन हासदा, पंचायती राज पदाधिकारी दिलान कुमार हांसदा, सहायक अभियंता मरगूब अहमद, निरंजन कुमार, हेमंत टुडू, मोहम्मद सहवाज, सुभाष यादव, मनोज कुमार साह, आशीष कुमार, जितेंद्र कुमार, भीमसेन फ्रेंकलिन, डेविड किस्कू, राजकुमार उरांव सहित कई अन्य कर्मी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है