प्रतिनिधि, गोड्डा. नगर थाना क्षेत्र के बेलारी गांव की एक महिला घर में काम करने के दौरान सर्पदंश का शिकार हो गई. महिला का नाम राजो देवी है, जिनकी उम्र लगभग 50 वर्ष बताई जा रही है. वह अपने घर के कार्यों में व्यस्त थीं, तभी एक विषैले सांप ने उन्हें काट लिया, जिससे उनकी हालत गंभीर हो गयी. महिला ने बताया कि सांप के काटने के बाद उन्होंने परिजनों को आवाज दी, जिसके बाद परिजन उन्हें तुरंत सदर अस्पताल लेकर पहुंचे और इलाज कराया. फिलहाल महिला की स्थिति स्थिर बनी हुई है. उन्हें सदर अस्पताल में एवीएस दिया जा रहा है, ताकि उनकी जान बचाई जा सके. चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी महिला की देखरेख में लगे हुए हैं. बढ़ रहे सर्पदंश के मामले जिले में सर्पदंश के मामले बढ़ रहे हैं. इससे पहले सर्पदंश के शिकार एक आदिवासी युवक की मौत इलाज के दौरान हो गई थी. वहीं, एक महिला भी सर्पदंश का शिकार होकर बेहोश हो गई थीं, जिनका इलाज सदर अस्पताल में कर जान बचाई जा सकी. जानकारी के अनुसार, सदर अस्पताल में हर साल मई से लेकर अगस्त-सितंबर तक सर्पदंश के मामले बढ़ जाते हैं. अस्पताल आने पर रोगियों की जान बचाई जा सकती है, लेकिन जो झाड़-फूंक के चक्कर में पड़ते हैं, वे अक्सर अपनी जान गंवा बैठते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है