27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोड्डा में दो बाइक सवार युवकों से 1.53 लाख की लूट, मारपीट कर बहियार में छोड़ा

बांका जिले के युवक बाइक खरीदने आया था गोड्डा, गैराज संचालक के इशारे पर गये साथ, जांच में जुटी पुलिस

सोमवार को गोड्डा-पथरा रोड स्थित प्रेम टोला और जमनी मोड़ के बीच दो बाइक सवार युवकों से छिनतई की वारदात सामने आयी है. घटना में अपराधियों ने मारपीट करते हुए युवकों से कुल 1 लाख 53 हजार रुपये नकद, मोबाइल फोन और डिजिटल भुगतान के माध्यम से तीन हजार रुपये की छिनतई की. पीड़ित युवक बिहार के बांका जिले के पुनसिया गांव के रहने वाले प्रेम कुमार और संतोष कुमार यादव है. जानकारी के अनुसार दोनों युवक गोड्डा में नयी बाइक खरीदने आये थे. इस बीच, पुरानी बाइक में खराबी आ जाने पर उन्होंने पथरा मोड़ स्थित एक गैराज में बाइक खड़ी कर दी. गैराज संचालक ने उन्हें दो स्थानीय युवकों के साथ बस स्टैंड भेजने की बात कही, ताकि वे वहां से वापस लौट सकें. लेकिन रास्ते में अज्ञात अपराधियों ने उन्हें अगवा कर प्रेम टोला स्थित बहियार में ले जाकर बेरहमी से मारपीट की और उनके पास से रुपये व मोबाइल छीन लिये. मारपीट में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका प्राथमिक इलाज सदर अस्पताल में किया गया.

पुलिस कर रही जांच, गैराज संचालक से पूछताछ शुरू

घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना की गश्ती पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ितों को अस्पताल पहुंचाया. इसके बाद दोनों युवकों को लेकर पुलिस घटनास्थल पर गई और छानबीन शुरू की. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए गैराज संचालक को पूछताछ के लिए थाना बुलाया है. सूत्रों के अनुसार, पुलिस को संदेह है कि घटना के पीछे कुछ और कारण हो सकते हैं और यह छेड़छाड़ या अन्य विवाद से जुड़ा हो सकता है. फिलहाल, नगर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और अपराधियों की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास जारी है.जिनके साथ घटना हुई वे जमनी मोड़ के पास थे. मामले की जांच की जा रही है. यह मामला संदेहास्पद है। उनके बाइक उस गैराज में पड़ी हुई है, इसलिए उस गैराज के संचालक को भी बुलाया गया है. पूरे मामले की जांच करायी जा रही है. शीघ्र ही मामले का उद्भेदन हो जाएगा.

-दिनेश महली, नगर थानेदार गोड्डाB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel