पथरगामा थाना क्षेत्र के मांछीटांड़ पंचायत अंतर्गत कसियातरी गांव के समीप फोरलेन सड़क के ओवर ब्रिज के पास बुधवार की देर शाम एक युवक को अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया, जिसमें वह बुरी तरह जख्मी हो गया. घटना के बाद फोरलेन सड़क पर आवाजाही कर रहे राहगीरों की नजर घायल युवक पर पड़ी. इसके बाद 108 एंबुलेंस को फोन कर घटनास्थल पर बुलाया गया व घायल युवक को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरगामा भेजा गया. अस्पताल में चिकित्सक डॉ सूर्यकांत गुलाठी द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया. वहीं प्राथमिक उपचार के दौरान ही घायल युवक की मौत स्वास्थ्य केंद्र में हो गयी. मृतक की पहचान मेहरमा थाना क्षेत्र के समीप करमा आदिवासी टोला निवासी जिछू मरांडी के 22 वर्षीय पुत्र ताला बाबू मरांडी के रूप में की गयी है.
बाइक से ससुराल जा रहा था युवक
जानकारी के अनुसार ताला बाबू मरांडी बाइक से अपने ससुराल घुटिया जा रहा था. इस दौरान अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार धक्का मार डाला, जिससे वह सड़क पर बुरी तरह घायल होकर गिर पड़ा. मालूम हो कि ताला बाबू मरांडी की शादी पथरगामा थाना क्षेत्र के घुटिया गांव में पिंकी हांसदा के साथ हुई थी. घटना के संबंध में पूछे जाने पर पथरगामा थाना प्रभारी मनोहर कुमार ने बताया कि बुधवार की देर शाम सड़क हादसा में एक युवक बुरी तरह से घायल हो गया था, जिसकी मौत इलाज के क्रम में हो गयी. बताया गया पथरगामा पुलिस घटनास्थल से मृतक का बाइक जब्त कर थाना लायी है. बताया कि गुरुवार को पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोड्डा भेज दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है