बोआरीजोर प्रखंड के सभागार भवन में झारखंड नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी के बैनर तले किसानों को एकदिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षक भरत कुमार एवं संदीप कुमार ने बताया कि किसानों को ऊर्जा संरक्षण के साथ-साथ आधुनिक तरीके से खेती करना है. आधुनिक कृषि यंत्र अपने से कम समय में अच्छी पैदावार होगी और किसान को अत्यधिक मुनाफा होगा. उन्होंने प्रोजेक्टर के माध्यम से जल संरक्षण ऊर्जा संरक्षण के बारे में विस्तार से जानकारी दिया. उन्होंने कहा कि मिट्टी की गुणवत्ता बरकरार रखना आवश्यक है. एक खेत से किसान विभिन्न प्रकार के फसल उपजा सकते हैं. आधुनिक बीज एवं खाद का उपयोग करें एवं खेती करने के लिए आधुनिक तकनीक का प्रयोग करें. ऊर्जा संरक्षण को लेकर उन्होंने बताया कि सौर ऊर्जा बेहतर कार्य करता है. इसका उपयोग करें. कम लागत में खेत का सिंचाई सौर ऊर्जा से किया जा सकता है. जिससे बिजली की बचत होगी. वर्षा के पानी को संचय करने की भी जानकारी दिया गया. उन्होंने कहा कि पानी को संचय करने से जरूरत पड़ने पर सिंचाई किया जा सकता हैं. मौके पर मुखिया मनोज मरांडी कृषि पदाधिकारी किशोर झा, कुमोद मेहरा, समीर लाहा, अकमल अंसारी, राजाराम आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है