25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हरिपुर-गरबन्ना में भैरन बाबा मंदिर के नवनिर्माण का शुभारंभ

ढाई सौ साल पुरानी परंपरा के तहत अद्रा पूजा, खीर का भोग चढ़ा श्रद्धालुओं में बांटा गया प्रसाद

गोड्डा सदर प्रखंड के हरिपुर-गरबन्ना गांव स्थित भैरन बाबा मंदिर का नवनिर्माण कार्य शनिवार को अद्रा नक्षत्र में विधिवत रूप से आरंभ किया गया. इस अवसर पर गांव में वर्षों पुरानी परंपरा के अनुसार अद्रा पूजा का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से भाग लिया. गांव के पुजारी राजेंद्र मंडल और प्रेमानंद मंडल ने बताया कि इस मंदिर में ढाई सौ वर्षों से अद्रा नक्षत्र पर खीर का भोग चढ़ाने की परंपरा है. भैरन बाबा को खीर चढ़ाकर ग्रामीणों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया.

भक्ति और विश्वास का केंद्र है भैरन बाबा

मंदिर के वर्तमान पुजारी मुन्ना ठाकुर ने बताया कि भैरन बाबा की महिमा क्षेत्र में प्रसिद्ध है. मान्यता है कि सांप या विषैले कीट के काटने पर यदि भैरन बाबा के मंदिर में लाकर जल अर्पित किया जाये, तो राहत मिलती है. यही वजह है कि श्रद्धालुओं की गहरी आस्था इस स्थान से जुड़ी हुई है. गणेश कुमार ने संकल्प लिया है कि उनके द्वारा भैरन थान का निर्माण कराया जाएगा। ग्रामीणों के सहयोग से मंदिर निर्माण कार्य को आगे बढ़ाया जा रहा है. पूजा समिति और गांव के लोग समर्पण और एकजुटता के साथ इस धार्मिक स्थल के पुनर्निर्माण में जुटे हैं. इस आयोजन में गणेश सिंह, सत्य नारायण मंडल, विजय मंडल, सिकंदर मंडल, संजय मंडल, मनोज कुशवाहा, अशोक कुमार, किशोर भारती, गौतम कुमार, मुन्ना मंडल, बंटी मंडल सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel