25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भोगनाडीह मामले में भाजपा की साजिश का एसपी ने किया भंडाफोड़ : प्रेमनंदन मंडल

राज्य में भाजपा अपने मुॅह चित खाने के बाद अब चाहती है अराजकता पैदा करना

झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की ओर से गुरुवार को स्थानीय किसान भवन में एक प्रेसवार्ता आयोजित की गयी, जिसमें जिलाध्यक्ष प्रो. प्रेमनंदन मंडल ने भोगनाडीह हूल दिवस कार्यक्रम को लेकर गंभीर आरोप लगाये. उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा इस ऐतिहासिक स्थल पर साजिशन माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया, जिसे गोड्डा व साहेबगंज के एसपी ने समय रहते उजागर कर दिया. श्री मंडल ने आरोप लगाया कि भाजपा के नेता लगातार स्थानीय आदिवासियों को भड़काने, कपड़े, सामग्री और अवैध हथियार बांटने का काम कर रहे थे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के 30 जून को भोगनाडीह आगमन के दिन हत्या की साजिश रची जा रही थी, लेकिन स्वास्थ्य कारणों से मुख्यमंत्री वहां नहीं पहुंच सके. उन्होंने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के पीए सुधीर कुमार, जो भाजपा के सोशल मीडिया प्रभारी भी हैं, घटना से पहले लगातार क्षेत्र में सक्रिय थे. सुधीर कुमार की गिरफ्तारी के साथ ही यह साजिश उजागर हो गयी है. पुलिस ने उनके पास से अवैध हथियार बरामद कर इस आशंका की पुष्टि की है. प्रो. मंडल ने कहा कि यह सब भाजपा द्वारा झामुमो को बदनाम करने की सुनियोजित चाल का हिस्सा है. भाजपा को जनता द्वारा नकार दिए जाने के बाद वह राज्य में अराजकता फैलाकर राजनीति चमकाना चाहती है. उन्होंने कहा कि इस मामले में आगे और भी तथ्य सामने आएंगे. प्रेसवार्ता में जिला सचिव बासुदेव सोरेन, केंद्रीय सदस्य पुष्पेंद्र टूडू, यूसुफ अंसारी, बालमुकुंद महतो, बिनोद मुर्मू सहित अन्य पार्टी नेता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel