बलबड्डा थाना क्षेत्र के मड़पा गांव में ट्रैक्टर हटाने को लेकर हुई मारपीट में 40 वर्षीय राजेश सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को परिजनों ने तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेहरमा पहुंचाया, जहां डॉ. राजकुमार शील ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए गोड्डा रेफर कर दिया. गोड्डा में भी राजेश सिंह की हालत नाजुक रहने पर बेहतर इलाज के लिए सिलीगुड़ी भेजा गया है. घायल की पत्नी ने पुलिस को आवेदन देकर बताया कि उनके पति खेत जोतकर वापस लौट रहे थे, तभी गांव के ही 50 वर्षीय रघु सिंह के घर के बाहर मोरम से भरा ट्रैक्टर खड़ा था. जब राजेश सिंह ने ट्रैक्टर हटाने के लिए कहा, तो रघु सिंह और उनके पुत्र 20 वर्षीय सन्नी सिंह से उनकी बहस हो गयी. इसके बाद दोनों आरोपी घर से कुदाल और गड़ास लेकर बाहर आये और राजेश सिंह पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद पुलिस ने महिला के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज किया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी सन्नी सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस आरोपी रघु सिंह की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है.
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की. महिला के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. दूसरा आरोपी घर से फरार है, उसकी शीघ्र गिरफ्तारी कर जेल भेजे जाने की कार्रवाई जारी है.-अमित मारकी, थाना प्रभारी बलबड्डाB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है