26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तेज रफ्तार मैजिक वाहन की चपेट में आकर चार वर्षीय बच्चे की मौत

भगैया ककरघट गांव में सड़क दुघर्टना के बाद घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने किया जाम

मेहरमा थाना क्षेत्र के भगैया ककरघट गांव में शनिवार को दिल दहला देने वाली घटना में एक चार वर्षीय बालक विष्णु कुमार की तेज रफ्तार मैजिक वाहन की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान बीरेंद्र महतो के पुत्र के रूप में हुई है. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मैजिक वाहन को खदेड़कर पकड़ लिया और सड़क को बांस-बल्ला लगाकर जाम कर दिया. देखते ही देखते सैकड़ों की भीड़ जमा हो गयी और हंगामा शुरू हो गया. मृतक की मां प्रेमलता देवी का रो-रोकर बुरा हाल था. ग्रामीणों की मांग थी कि दोषी वाहन चालक पर सख्त कार्रवाई हो और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाये.

प्रशासन की समझाने के बाद एक घंटे बाद खुला जाम

घटना की सूचना पर मेहरमा थाना प्रभारी सौरभ कुमार ठाकुर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया. साथ ही ठाकुरगंगटी बीडीओ विजय कुमार और ठाकुरगंगटी थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे. प्रशासन के समझाने और पीड़ित परिवार को 20 हजार रुपये का तत्काल नकद मुआवजा देने के बाद ग्रामीणों ने करीब एक घंटे बाद जाम हटाया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मृतक विष्णु अपने घर के समीप खड़ा था, तभी एक निजी स्कूल का तेज गति से आ रहा मैजिक वाहन, जिसमें कई सवारी बैठे थे, ने उसे कुचल दिया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बच्चे की मौके पर ही मौत हो गयी.मैजिक वाहन को जब्त कर लिया गया है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों के लिखित बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

सौरभ कुमार ठाकुर, थाना प्रभारी मेहरमाB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel