30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ऊर्जानगर आवासीय कॉलोनी में नियमित उपलब्ध करायें पेयजल : चेयरमैन

एटक यूनियन के महासचिव अशोक यादव ने कोल इंडिया के चेयरमैन से की शिकायत

राजमहल कोल परियोजना के कर्मी को नियमित रूप से पानी उपलब्ध कराने के लिए एटक यूनियन के महासचिव अशोक यादव ने कोल इंडिया के चेयरमैन पीएम प्रसाद से मिलकर शिकायत की. महासचिव ने चेयरमैन को बताया कि ऊर्जा नगर आवासीय कॉलोनी में हजारों व्यक्ति निवास करते हैं. उन्हीं के मेहनत की बदौलत परियोजना करोड़ों का मुनाफा अर्जन करती है. लेकिन आवासीय कॉलोनी में निवास करने वाले कर्मी को नियमित रूप से पानी नहीं दिया जाना आश्चर्य की बात है. मूलभूत सुविधा पाने का सभी का अधिकार एवं कर्तव्य है. 15 दिनों के अंतराल में आवासीय क्वार्टर में पानी सप्लाई की जाती है. जबकि पानी की नियमित रूप से सप्लाई होनी चाहिए. क्वार्टर में निवास करने वाले कर्मी प्रत्येक दिन पानी के जुगाड़ में परेशान रहते हैं. उनकी सारी दिनचर्या पानी के जुटाने में ही खत्म हो जाती है. जबकि परियोजना प्रत्येक वर्ष पानी के ऊपर करोड़ों की राशि खर्च करती है. लेकिन सभी राशि पानी की तरह बह जाता है. चेयरमैन को शिकायत मिलने के बाद दूरभाष पर परियोजना के महाप्रबंधक प्रभारी एएन नायक को दो दिनों के अंदर पानी की समस्या दूर करने का निर्देश दिया. वहीं, एटक यूनियन के नेता रामजी साह, डॉ राधेश्याम चौधरी, शंकर प्रसाद ने खुशी जताते हुए कहा कि यूनियन के महासचिव का अच्छी पहल है. पानी की समस्या का स्थाई समाधान होना चाहिए ताकि परियोजना में कार्य करने वाले मजदूर को जरूरतमंद पानी मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel