25.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

1978 बैच के मिलन समारोह में पूर्ववर्ती छात्रों ने खूब की मस्ती

पूरे देश से 1978 में पढ़ाई कर निकलने वाले पुराने छात्रों ने लिया हिस्सा

स्थानीय चीफ मिनिस्टर स्कूल ऑफ एक्सीलेंस प्लस टू हाइ स्कूल के 1978 बैच से पास आउट मैट्रिक के छात्रों की ओर से रियूनियन कार्यक्रम आयोजित किया गया. बड़ी संख्या में पूरे देश से उक्त वर्ष पढ़ाई कर निकलने वाले पुराने छात्रों ने हिस्सा लिया. इस दौरान ज्यादातर वे लोग थे, जिन्हें सरकारी नौकरियों से अवकाश मिल गया है. इस क्रम में गुजरात में ओएनजीसी के चीफ जनरल मैनेजर के पद पर कार्य कर चुके राजीव कुमार, नॉर्थ ईस्ट में न्यायाधीश रहे विकास कुमार, एनटीपीसी छत्तीसगढ़ में चीफ जनरल मैनेजर के पद पर रह चुके राजीव सत्यकाम, बिहार के कॉमर्शियल टैक्स कमिश्नर रह चुके हीरा सहित दर्जनों पूर्ववर्ती छात्रों ने कार्यक्रम में हिस्सा लेकर अपनी ओर से विभिन्न तरह के कल्याण कार्य करने की इच्छा जाहिर की.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े ख्यातिप्राप्त किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ अशोक वैद्य

1978 बैच के ही ख्यातिप्राप्त किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ अशोक कुमार वैद्य ने भी कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रांची से जुड़े. उनके साथ-साथ इंडस्ट्री ऑफिसर सुशील कुमार बरियार आदि ने भी हिस्सा लिया. बड़ी संख्या में इन पूर्ववर्ती छात्रों के परिवार के लोग, नाती-नतनी, पोते-पोतियों ने भी हिस्सा लिया. प्लस टू हाइ स्कूल के 1978 के पूर्ववर्ती छात्रों के समूह द्वारा कुछ दिनों पहले एक मेगा हेल्थ कैंप का भी आयोजन किया था, जिसमें सैकड़ोंं छात्र, छात्राएं, शिक्षक, शिक्षिकाओं आदि ने अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराया था. 1978 बैच के पूर्ववर्ती छात्रों द्वारा प्रति वर्ष प्लस टू स्कूल में कार्यक्रम एवं मिलन समारोह आयोजित किये जाते रहे है. इसमें 50 से ज्यादा पूर्ववर्ती छात्र सम्मिलित होते आ रहे हैं. पूर्ववर्ती छात्रों में अब्दुल कलाम आजाद, गणेश यादव, गणेश पंडित, रघु पंडित, गोपाल पंडित, स्नेहाशीष सरकार, इबरार, प्रो रंजन कुमार, फोनी चौधरी, कौशल किशोर दुबे आदि शामिल थे. कार्यक्रम के दौरान बैच के लोगों के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel