22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देवदांड़ में रजदाहा के समीप सड़क किनारे मिली महिला की अधजली लाश

किसी ने अज्ञात ने महिला को मारकर व जलाने के बाद फेंका दिया शव, पुलिस ने कराया पोस्टमॉर्टम

देवदांड़ थाना क्षेत्र के रजदाहा के पिपरजोरिया टेसो टोला के समीप मुख्य सड़क पर एक महिला की अधजली लाश बरामद की गयी है. शव की पहचान नहीं की जा सकी है. शव सड़क के किनारे फेेंका मिला था, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया गया और पंचनामा के बाद शव को बरामद किया गया. इसके बाद पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महिला का शव तीन-चार दिन पहले का है. शव की हालत अत्यंत खराब थी. बताया कि पहले महिला की संभवत: हत्या की गयी है और फिर जला दिया गया है. जलाने के बाद महिला के शव को रोड किनारे देर रात फेंक दिया गया है. थाना प्रभारी राहुल कुमार ने बताया कि शव की पहचान अब तक नहीं हो सकी है. आसपास थाना क्षेत्र की पुलिस को किसी के मीसिंग की सूचना दी गयी है. तब तक शव को सदर अस्पताल में ही अगले 72 घंटे के लिए सुरक्षित रखा जाएगा. इसके बाद ही दाह संस्कार के लिए भेजा जाएगा. मालूम हो कि शव हालत क्षत-विक्षत हो गयी है और देखने लायक भी नहीं बचा था. शव से दुर्गंध भी निकल रहा था. बड़ी मुश्किल से शव को वाहन पर लादकर लाया गया.

मेडिकल बोर्ड ने किया पोस्टमॉर्टम, दुष्कर्म के घटना की होगी जांच

पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल की ओर से चार सदस्यीय मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया था. इसमें महिला चिकित्सक भी थी. चारो की देखरेख में पोस्टमॉर्टम किया गया. साथ ही इस मामले में दुष्कर्म के मामले की भी जांच होगी. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चौकीदार के बयान पर मारकर फेंकने का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस पूरे मामले का पता लगायेगी. इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

गायछांद में फेंकी गयी अधजली लाश का भी नहीं हो सका खुलासा

ज्ञात हो आज से सात-आठ माह पहले मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गायछांद में भी एक अधेड़ का शव जलाकर पुल के नीचे फेंक दिया गया था. शव का गर्दन कटा हुआ था. इसका भी खुलासा पुलिस नहीं कर सकी थी. हालांकि मामला बिहार से ही जुड़ा था. लेकिन इस मामले में गोड्डा पुलिस के हाथ खाली रहे थे. खबर लिखे जाने तक पुलिस को महिला के शव के बारे में कुछ भी पता नहीं चल पाया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel