22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले में मवेशी तस्करों का गिरोह सक्रिय, वाहन के अलावा पैदल रास्ते से हो रही है तस्करी

रात के अंधेरे में पैदल पशुओं को पाकुड होते हुए बंगाल में कराया जा रहा है प्रवेश

गोड्डा जिले में मवेशी तस्करों का गिरोह फिर से सक्रिय हो गया है. पशुओं को वाहन से तस्करी करने के अलावा पैदल भी तस्करी करायी जा रही है. विशेषकर जिस दिन बिहार के धोरैया आदि में हटिया होता है, उस दिन किसी न किसी वाहन अथवा पैदल पशुओं के जत्थे को गोड्डा में प्रवेश कराकर पाकुड़ की सीमा में प्रवेश करा दिया जाता है. पाकुड़ से पशुओं की तस्करी बंगाल में होती है. पहले पशुओं को वाहन में ठूंस कर बिहार की सीमा से गोड्डा में प्रवेश कराया जाता था, जिसमें मोतिया ओपी क्षेत्र के खटनई से सटे पंजवारा होते हुए व पोड़ैयाहाट के कंवराडोल होते हुए भी जिले की सीमा में पशुओं को प्रवेश कराया जाता था. हाल के दिनों में यह धंधा थमा तो नहीं है, बल्कि कम हुआ है. पशु तस्कर अब इन लफड़ों से बचने के लिए पैदल ही पशुओं के जत्थे को बंगाल ले जाते हैं और वहां बेच दिया जाता है. यह धंधा जिले में काफी दिनों से सक्रिय है. पशु तस्करों का यहां बड़ा कारोबार है. जानकारी के अनुसार गोड्डा से सटे धोरैया में पशुओ का बड़ा हाट लगता हैं .वहां से पशुओं की तस्करी बौंसी हाेते हुए झारखंड की सीमा में प्रवेश कराकर बंगाल तक पहुंचा दिया जाता है. गोड्डा में पशुओं की तस्करी कई रास्तों से होती है. इसमें राजाभिट्ठा होते हुए सुंदरपहाड़ी के रास्ते पशुओं को पाकुड़ के हिरणपुर होते हुए बंगाल की सीमा तक पहुंचाया जाता है. पुन: गोड्डा के पोड़ैयाहाट दांड़े कंवराडोल मार्ग से भी पशुओ की तस्करी बंगाल की सीमा तक होती है. इसमें संगठित गिरोह काम करता है. पहले पंजवारा होते हुए भी पशुओ को बंगाल टपाया जाता था, परंतु हाल के दिनों इस पर ब्रेक लगा है. पशु तस्कर अब इस मार्ग से होकर पशुओ की तस्करी नहीं करते हैं. राजाभिट्ठा मार्ग इन दिनों पशु तस्करी के लिए ज्यादा चर्चित हो गया है. हालांकि सभी पशुओं को सुंदरपहाड़ी होते हुए ही बंगाल की सीमा में पहुंचाया जाता है. कल रात शनिवार को भी जिला मुख्यालय के रौतारा चौक के समीप 50-60 की संख्या में पशुओं के जत्थे को देखा गया. स्थानीय युवक के टोका-टोकी करने पर पशु तस्कर वहां से कुछ देर के लिए मवेशियों को छोड़कर वहां से हट गये.

पशुओं को निर्मम तरीके से ठूंसा जाता है वाहनों में

मवेशियों को बहुत ही निर्मम तरीके से वाहनों में लादा जाता है. कई मवेशियों की तो ले जाने में ही जान चली जाती है. मवेशी तस्कर हाट से मवेशियों को उठाते हैं और सीधे गंतव्य स्थान पर ही पहुंचा कर दम लेते हैं. ऐसे में मवेशियों की हालत खराब हो जाती है. जिले में तो कई बार मवेशियों के तस्करी के मामले में मुफस्सिल सहित सुंदरपहाड़ी व पोड़ैयाहाट में पशु तस्करी के मामले में केस दर्ज हुए हैं. जिले में मवेशी तस्करों के कुछ चर्चित चेहरे भी हैं, जिनका संबंध खाकी धारियों से रहता है. इसका फायदा उठाकर मवेशी तस्करी करते हैं तथा इस धंधे में चांदी काटने का काम करते हैं. यहां के मवेशी तस्करों पर बीच बीच में कारवायी हुई हैं लेकिन अब तक धंधे से जुडे हैं. ऐसे में इन पर नकेल कसे जाने की जरूरत हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel