24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महागामा में सर्पदंश से ईंट भट्ठे के मजदूर की हालत गंभीर

अस्पतालों में एंटी-वेनम उपलब्ध, ग्रामीणों को सतर्क रहने की अपील

महागामा प्रखंड के नयानगर गांव में ईंट भट्ठे पर काम कर रहे 35 वर्षीय मजदूर मोहम्मद अशफाक को सांप ने डंस लिया, जिसकी स्थिति गंभीर हो गयी. उसे परिजनों द्वारा महागामा अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने एंटी-वेनम इंजेक्शन देकर उनकी जीवन रक्षा की. इसी तरह, छोटा खदहरामाल की 8 वर्षीय बच्ची सोनी कुमारी को खेलने-खेलने के दौरान सांप के डंसने से गंभीर हो गयी. तत्काल अस्पताल में प्रवेश कराने पर उनका उपचार शुरू हुआ. डॉक्टर खालिद अंजुम, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, ने बताया कि अस्पताल में पर्याप्त एंटी-वेनम इंजेक्शन उपलब्ध है और जिला मुख्यालय से इसकी अतिरिक्त आपूर्ति हेतु पत्र भी भेजा गया है. पांच दिन पूर्व ऊर्जा नगर कॉलोनी की 40 वर्षीय जुली कुमारी सिंह को रात्रि में कान में सर्प ने काट लिया था. उस समय महागामा अस्पताल में उन्हें 36 डोज़ एंटी-वेनम इंजेक्शन देकर बचाया गया. स्वास्थ्य विभाग की जानकारी के अनुसार, बारिश और उमस के कारण सांप बिलों से बाहर निकलकर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में प्रवेश कर रहे हैं, जिससे सर्पदंश की घटनाएं तेजी से बढ़ रही है. ग्रामीणों का कहना है कि शाम के समय खेतों और रास्तों पर चलना अब जोखिम भरा हो गया है. प्रशासन ने ग्रामीणों से निवेदन किया है कि शाम के समय में सावधानी बरतें, विशेषकर खेत, जंगल और घास-फूस वाले इलाकों में चलते समय जूते या बूट पहनें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel