25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शांति और भाईचारे के साथ मनायें त्योहार : इंस्पेक्टर

किसी भी पोस्ट को बिना जांचे-परखे आगे साझा न करने की अपील

मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर बलबड्डा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता मेहरमा प्रभाग की पुलिस निरीक्षक रूबी मिंज ने की. बैठक में विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, लाइसेंसधारी तथा गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे. बैठक के दौरान इंस्पेक्टर रूबी मिंज ने उपस्थित लोगों से यह जानकारी ली कि मुहर्रम पर्व के दौरान किस-किस स्थान पर जुलूस निकाला जाता है और पूर्व में किन-किन क्षेत्रों में किसी प्रकार की अप्रिय घटना घट चुकी है. इस पर उपस्थित लोगों ने अपने-अपने क्षेत्रों की जानकारी साझा की. इंस्पेक्टर रूबी मिंज ने कहा कि चाहे पर्व किसी भी धर्म का हो, वह तभी सुंदर और सार्थक होता है जब उसे शांति और भाईचारे के साथ मनायी जाये. उन्होंने युवाओं से विशेष सतर्कता बरतने की अपील करते हुए कहा कि आजकल मोबाइल फोन और सोशल मीडिया का अत्यधिक प्रयोग हो रहा है, जिससे कई बार आपत्तिजनक या भ्रामक पोस्ट वायरल हो जाती है. ऐसी किसी भी पोस्ट को बिना जांचे-परखे आगे साझा न करें और तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके. थाना प्रभारी अमित मारकी ने उपस्थित लोगों से कहा कि अब तक हर पर्व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ है और मुहर्रम भी इसी भावना के साथ मनायी जाये. उन्होंने आश्वस्त किया कि पर्व के दौरान सभी प्रमुख स्थानों पर समय पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. यदि किसी प्रकार की परेशानी उत्पन्न होती है, तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें. बैठक में अमित कुमार, मनोज कुमार, श्यामकांत सिंह, मो. जुबेर, मो. फैयाज, मो. जहांगीर तथा मो. शकरुद्दीन सहित कई स्थानीय लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel