सात जून को जिले में बकरीद मनायी जायेगी. इसको लेकर सोमवार को नगर थाना परिसर में देर शाम शांति समिति की बैठक बुलायी गयी. अध्यक्षता बीडीओ दयानंद जायसवाल ने की. बैठक में बीडीओ ने दोनों धर्मावलंबियों से बकरीद को लेकर सामाजिक सौहार्द बनाये रखने की अपील की गयी. कहा कि बकरीद में नमाज के बाद बकरे की कुर्बानी दी जाती है. इस दौरान किसी भी प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी नहीं देनी है, जिससे बेवजह विवाद हो. दोनों धर्मों के लोगों को पारस्परिक सौहार्द बनाते हुए बकरीद मनाये जाने की अपील की गयी. कहा कि पुलिस को उस दिन नमाज के दौरान मस्जिद के आसपास तैनात किया जाएगा. पुलिस चप्पे-चप्पे पर मौजूद रहेगी. इस दौरान कई लोगों को अपनी बातों को रखे जाने का अवसर प्रदान किया जाएगा. इंस्पेक्टर दिनेश महली ने कहा कि पुलिस की निगरानी रहेगी. किसी को गलत करने नहीं दिया जाएगा. बैठक में जिलाध्यक्ष दिनेश यादव, राजेश झा, धनंजय यादव, हज कमेटी के इकरारूल आलम, राजेश अंसारी, मुजीब आलम, मो कामरान आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है