26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नव एवं योग्य दंपतियों को किया गया सम्मानित

परिवार नियोजन को लेकर महागामा में जागरूकता शिविर आयोजित

विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर शुक्रवार को महागामा अस्पताल परिसर में परिवार कल्याण कार्यक्रम अंतर्गत एक विशेष परिवार नियोजन शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर का उद्घाटन बीडीओ सोनाराम हांसदा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. खालिद अंजुम तथा बीपीएम देवेंद्र कुमार पंडित ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. शिविर में परिवार नियोजन की विधियों को अपनाने वाले नव दंपतियों एवं योग्य दंपतियों को सम्मानित कर प्रोत्साहित किया गया. इस दौरान डॉ. खालिद अंजुम ने बताया कि परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत 31 जुलाई तक लगातार शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विभिन्न आधुनिक और पारंपरिक गर्भनिरोधक उपायों की जानकारी दी जाएगी. डॉ. अंजुम ने बताया कि इस वर्ष की थीम के अनुरूप जागरूकता फैलाने के लिए मेल हेल्थ वर्कर, एमपीडब्ल्यू, एएनएम, जीएनएम एवं सहिया को पुरुष नसबंदी और महिला बंध्याकरण के लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं. इसके लिए आंगनवाड़ी सेविकाएं, जीविका सखी मंडल एवं पंचायती राज प्रतिनिधि सहयोग करेंगे. प्रत्येक ग्राम स्तर पर सहिया द्वारा सास-बहू-पति सम्मेलन आयोजित किया जाएगा ताकि परिवार नियोजन की महत्ता को जन-जन तक पहुंचाया जा सके. साथ ही योग्य दंपतियों को चिन्हित कर उन्हें गर्भनिरोधक साधनों से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा. शिविर के दौरान सहिया द्वारा माला-एन, एंटी पिल्स और कंडोम का वितरण भी किया जाएगा. इस अवसर पर पटेल राम, सफदर अली, राजीव कुमार, मुकेश कुमार, पीयूष प्रभाकर, नवल कुमार सहित कई स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel