ऊर्जानगर स्टाफ क्लब में आयोजन, 22 खिलाड़ियों ने लिया भाग प्रतिनिधि, बोआरीजोर राजमहल कोल परियोजना के ऊर्जानगर के स्टाफ क्लब में बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. शुभारंभ शताक्षी महिला मंडल राजमहल शाखा के अध्यक्ष संजुक्ता नायक ने किया. महिला मंडल के अध्यक्ष ने कहा कि महिला बैडमिंटन प्रतियोगिता में राजमहल परियोजना में कार्यरत कर्मचारी उनकी पत्नी एवं परिवार के सदस्यों के लिए आयोजन किया गया है. इसका मुख्य उद्देश्य है राजमहल परियोजना में कार्यरत महिला सदस्यों को उत्साह आत्म बल एवं खेल भावना को जागरूक करना. कहा कि महिला सशक्तीकरण के लिए प्रतियोगिता का आयोजन करना प्रेरणादायक कार्य है. उन्होंने कहा कि महिला खेल के दुनिया में भी बेहतर प्रदर्शन करती है. इसलिए अपने कार्य के साथ-साथ खेल भावना को भी जागरूक रखना चाहिए. बैडमिंटन प्रतियोगिता में 22 महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया. खेल से लोगों को आकर्षित भी किया. मंडल अध्यक्ष ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहन स्वरूप सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया. व्यक्तिगत तौर पर मंडल अध्यक्ष ने सभी खिलाड़ियों से परिचय भी प्राप्त किया. मौके पर क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक चरणजीत सिंह, कार्मिक प्रबंधक प्रणव कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है