26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विश्व जनसंख्या दिवस पर परिवार नियोजन स्वास्थ्य मेले का आयोजन

बीडीओ और चिकित्सा प्रभारी ने किया उद्घाटन, रथ को दिखायी हरी झंडी

विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर शुक्रवार को पथरगामा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में परिवार नियोजन स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बीडीओ नितेश कुमार गौतम एवं चिकित्सा प्रभारी डॉ. मोहन पासवान ने संयुक्त रूप से फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया. कार्यक्रम के दौरान बीडीओ और चिकित्सा प्रभारी ने परिवार नियोजन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह रथ आम जनता को परिवार नियोजन के विभिन्न उपायों के प्रति जागरूक करने का कार्य करेगा. इस अवसर पर वर्ष 2024-25 में बेहतर उपलब्धि के लिए डॉक्टर अंकिता काजोल, डॉक्टर जयप्रकाश मुर्मू, लिपिक पुतुल सोरेन, एएनएम साधना कुमारी, सपना कुमारी तथा बीटीटी हरी मंडल को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. चिकित्सा प्रभारी डॉ. मोहन पासवान ने जानकारी दिया कि मेले के माध्यम से महिला बंध्याकरण, पुरुष नसबंदी, कॉपर-टी, अंतरा इंजेक्शन, माला-एन, आईयूसीडी, पीपीआईयूसीडी, पीएआईयूसीडी तथा एनटीपी (राष्ट्रीय क्षयरोग नियंत्रण कार्यक्रम) जैसी महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं नि:शुल्क प्रदान की जा रही है. उन्होंने आम लोगों से इन सेवाओं का लाभ उठाने की अपील की. इस कार्यक्रम में विनय शंकर मिश्रा, चंद्रशेखर चौधरी, पंकज कुमार, प्रतीक कुमार, नमन कुमार, सुजाता एवं प्रीति सहित कई अन्य स्वास्थ्यकर्मी और आम नागरिक उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel