26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीन माह का अग्रिम राशन उठाव कर वितरण के दिये निर्देश

बीडीओ ने जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों के साथ की बैठक

ठाकुरगंगटी प्रखंड के सभागार कक्ष में बीडीओ विजय कुमार मंडल की अध्यक्षता में जनवितरण प्रणाली दुकानदारों की बैठक आयोजित हुई. श्री मंडल ने उपस्थित सभी को निर्देशित करते हुए कहा कि विशेष कार्य पदाधिकारी सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग झारखंड सरकार द्वारा भारत सरकार के दिशा निर्देश के आलोक में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत माह जून, जुलाई एवं अगस्त 2025 तक के अवधि के लिए खाद्यान्न के अग्रिम उठाव एवं वितरण किया जाना है. उन्होंने बैठक में मौजूद प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी एवं गोदाम प्रबंधक को निर्देश देते हुए कहा कि क्षेत्र के सभी डीलर को तीन माह का खाद्यान्न का उठाव एवं डोर स्टेप डिलीवरी का कार्य ससमय कराना सुनिश्चित करायें, ताकि लाभुकों के बीच खाद्यान्न का वितरण किया जा सके. उन्होंने डीलर को निर्देश देते हुए कहा कि तीनों माह का वितरण 15 जून तक हरहाल में किया जाना है. इसमें किसी प्रकार की कोई कोताही नहीं चलेगी. वितरण के बाद अगर किसी तरह का कटौती की शिकायत मिलने पर संबंधित डीलर पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसलिए सरकार के गाइड लाइन के अनुसार ही कार्य किया जाना है. इस दौरान प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी विकास रॉबर्ट सहित सभी डीलर मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel