ठाकुरगंगटी प्रखंड के सभागार कक्ष में बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार मंडल की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता सहित अन्य कर्मियों ने भाग लिया. इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गयी. बीडीओ ने बताया कि पिछले दो माह में आवास निर्माण कार्यों में लाभुकों द्वारा गति लायी गयी है. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रखंड में 98 आवासों में से पांच आवास पूर्ण हो चुके हैं, जबकि 10 आवास एक सप्ताह के भीतर पूर्ण हो जाने की संभावना है. बाबा साहेब अंबेडकर आवास योजना के अंतर्गत सात आवास पूर्ण किये जा चुके हैं. उन्होंने आबुआ आवास योजना के कार्यों की सराहना करते हुए बताया कि प्रखंड में संचालित 2148 आवासों में से 495 आवास पूर्ण हो चुके हैं. हालांकि, 222 आवास अब भी कुर्सी लेवल से नीचे हैं. बीडीओ ने कहा कि इन आवासों में अब तक लिंटर लेवल तक कार्य हो जाना चाहिए था, लेकिन संबंधित कर्मियों की लापरवाही के कारण कार्य धीमा है.
सिंचाई कूप व बागवानी योजनाओं पर भी निर्देश
समीक्षा के दौरान बीडीओ ने स्पष्ट निर्देश दिया कि फिलहाल सिंचाई कूप की खुदाई नहीं की जाये, केवल पूर्ण कार्यों की डिमांड भेजी जाये. साथ ही उन्होंने दीदी बाड़ी योजना एवं आम बागवानी योजना को प्राथमिकता देते हुए शीघ्र कार्य आरंभ करने के निर्देश दिये. बैठक में पंचायती राज पदाधिकारी दिलान कुमार हांसदा, बीपीओ बेंजामिन हांसदा, सहायक अभियंता मरगूब अहमद, कनीय अभियंता हेमंत कुमार टुडू, निरंजन कुमार, अनूप कुमार, मोहम्मद शहवाज समेत कई कर्मी उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है