मेहरमा प्रखंड क्षेत्र में आंगनबाड़ी केंद्रों में ई-केवाइसी समय पर नहीं होने के कारण सीडीपीओ पूनम कुमारी द्वारा शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में प्रखंड क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका द्वारा हर लाभुक के साथ पहुंचकर सभी लाभुकों का ई-केवाइसी किया गया. इस मामले में सीडीपीओ ने बताया कि हर लाभुक क्षेत्र के लाभुकों का ई-केवाइसी के लिए मोबाइल को आधार लिंक करना है. आधार से लिंक में काफी बिलंब होने के कारण आज मुख्य रूप से शिविर लगाकर हर लाभुक के मोबाइल से आधार को लिंक कराया गया. लिंक होने के कारण अब लाभुकों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता है. मौके पर सुपरवाइजर रीना कुमारी उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है