जैक बोर्ड की ओर से आयोजित मैट्रिक परीक्षा में एमपी आदर्श महागामा के छात्र-छात्राओं ने शत-प्रतिशत सफलता हासिल कर विद्यालय व अपने शिक्षकों का नाम रोशन किया है. विद्यालय की छात्रा जेबा तस्कीन ने सर्वाधिक 90% अंक हासिल किया है. वहीं विद्यालय के अन्य छात्र मोहम्मद तौसीफ 86%, नगमा परवीन 85% , आयुष कुमार 85%, इसराफिल 84%, अन्नू प्रिया 82%, प्रेम सिंह 82%, अंजली कुमारी 82%, गरिमा कुमारी 78%, मोनिकाकुमारी 78% , प्रभात शर्मा 73%, नौशाद आलम 74% सहित अन्य छात्रों ने अच्छे अंक लाकर विद्यालय के शिक्षकों और अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय सिंह ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि एक शिक्षक की वास्तविक खुशी तभी होती है, जब उनके छात्र सफल होते हैं. उन्होंने छात्रों के उम्दा प्रदर्शन का श्रेय विद्यालय में बेहतर पठन-पाठन का माहौल, सभी शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन, छात्रों की लगन और कठिन मेहनत को देते हुए कहा कि छात्रों से उम्मीद है कि आगे आने वाले सभी परीक्षाओं में इसी तरह शानदार प्रदर्शन करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है