प्रतिनिधि, ठाकुरगंगटी. थाना क्षेत्र के कजरैल गांव में शनिवार को जमीन विवाद को लेकर सगे भाइयों के बीच खूनी संघर्ष हो गया. इस घटना में बीरेंद्र पासवान गंभीर रूप से घायल हो गए. परिजनों ने उन्हें आनन-फानन में हरिदेवी रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है. घायल की पत्नी दीपिका रानी ने बताया कि यह जमीन विवाद पिछले दस वर्षों से चला आ रहा है. उनके ससुर रामबिलास पासवान सेवानिवृत्त चौकीदार थे, जिन्होंने दो शादियां की थीं. इससे परिवार में सौतेले भाइयों के बीच संपत्ति के बंटवारे को लेकर लगातार तनाव बना हुआ था. शनिवार को जमीन के बंटवारे को लेकर घर में बातचीत हो रही थी. इसी दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि दीपक पासवान ने अचानक कुल्हाड़ी से बीरेंद्र पर सिर पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में कांड संख्या 17/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है