राजमहल कोल परियोजना के ओसीपी कार्यालय के हाजिरी घर के पास संयुक्त ट्रेड यूनियन के नेताओं द्वारा नुक्कड़ सभा कर मजदूर को जागरूक किया गया. यूनियन नेता सवे आलम और रामजी साह ने मजदूर को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार मजदूर विरोधी सरकार है. इस सरकार में गरीब मजदूर किसान का कल्याण कभी नहीं हो सकता है. भारत सरकार मजदूर विरोधी काला कानून चार श्रम कोड लाना चाह रही है. यह काला कानून लागू हो जाने से मजदूर अपने हक एवं अधिकार की लड़ाई नहीं लड़ पाएंगे. यूनियन भी मजदूर के हक एवं अधिकार के मांग को नहीं उठा पाएगा. सरकार अपने कानून से मजदूर को गुलाम बनाना चाहती है. किसी भी हाल में सरकार के काला कानून को लागू नहीं होने दिया जाएगा. उन्होंने मजदूर से अपील करते हुए कहा कि सभी मजदूर एकजुट होकर आगामी 9 जुलाई को देशव्यापी हड़ताल किया जाना है. इस हड़ताल को सफल बनाने के लिए सभी मजदूर सहयोग करें. मजदूर की एकता को दिखाना आवश्यक हो गया है. मौके पर डॉ. राधेश्याम चौधरी, बाबूलाल किस्कू, राम सुंदर महतो, गुरु प्रसाद हाजरा, शंकर गुप्ता, अहमद अंसारी, अरविंद पांडे, मिस्त्री मरांडी, अली हुसैन, लालचंद पंडित आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है