प्रतिनिधि, महागामा महागामा चैंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर है. विभिन्न पदों के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है. इस दौरान चुनाव पर्यवेक्षक सुनील कुमार सुमन की उपस्थिति में प्रत्याशियों ने नामांकन-पत्र दाखिल किया. इसमें अध्यक्ष पद के लिए राजकिशोर जायसवाल उर्फ उदय भगत, सचिव पद के लिए मोहन केसरी और कोषाध्यक्ष पद के लिए अरविंद पोद्दार ने नामांकन पर्चा जमा किया. नामांकन के दौरान व्यापारी समुदाय के कई सदस्य उपस्थित थे. सभी प्रत्याशी अपने-अपने समर्थकों के साथ पहुंचे. उत्साहपूर्वक नामांकन दाखिल किया. चुनाव पर्यवेक्षक सुनील कुमार सुमन ने कहा कि चेंबर का चुनाव 5 अगस्त को शिवसागर गार्डन में संपन्न होगा. चुनाव की संपूर्ण प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से संपन्न करायी जायेगी. इसमें व्यापारियों में भरोसा बना रहे. उन्होंने यह भी बताया कि समय पर मतगणना कर परिणाम की घोषणा कर दी जायेगी. चैंबर चुनाव को लेकर स्थानीय व्यवसाइयों में काफी उत्सुकता है. चेंबर ऑफ कॉमर्स को महागामा क्षेत्र के व्यापारिक हितों की रक्षा और विकास के लिए अहम संस्था माना जाता है, इसलिए सभी व्यापारी चुनाव में सक्रिय भागीदारी दिखा रहे हैं. प्रत्याशियों ने प्राथमिकताएं और योजनाएं बतायी है, जिन्हें वे चुनाव जीतने के बाद लागू करने का वादा कर रहे हैं. चुनाव की निष्पक्षता और व्यापारियों की भागीदारी को देखते हुए चुनाव अहम माना जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है