साइबर अपराध को लेकर लगातार लोगों के बीच खतरा मंडरा रहा है. बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रभात खबर की ओर से लगातार लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. हनवारा के एक्चीवमेंट क्लासेस के बच्चों के बीच साइबर अपराध से जुड़ी आवश्यक जानकारी साझा की गई. मौके पर संस्थान के शिक्षक मो. शाहनवाज ने साइबर अपराध और उससे सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दीं, जिसमें आवश्यक सावधानियों के बारे में बच्चों को बताया गया. उन्होंने कहा कि साइबर अपराधी हर दिन तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर लोगों के बैंक खातों को उड़ाने का प्रयास कर रहे हैं. यह तभी संभव होता है जब लोग साइबर अपराधियों के जाल में फंस जाते हैं. इस दौरान सतर्क रहने की अपील की गई.
एक्सपर्ट्स ने कहा
प्रभात खबर के इस अभियान ने युवा पीढ़ी को यह समझने का एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान किया है कि साइबर फ्रॉड से बचाव के उपाय क्या हैं. इसके अलावा, बच्चों को स्मार्टफोन और इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग के लिए जरूरी सावधानियों की जानकारी दी गई. कार्यक्रम में कहा गया कि साइबर अपराध से बचने के लिए जागरूक करने का जो अभियान प्रभात खबर ने शुरू किया है, वह सराहनीय है. साइबर ठगी के अटैचमेंट से जुड़ने के कारण कई बार लोग दुखद अनुभवों से गुजरते हैं. भावना में बह कर लोग ठगी का शिकार हो जाते हैं और उनके बैंक खातों से पैसे निकाल लिए जाते हैं. ऐसे में हम सभी को होशियार होने की जरूरत है. कोई भी कॉलर एटीएम चालू करने या अन्य किसी बहाने से ठगी का शिकार बना सकता है. कभी-कभी जज या पुलिस बन कर भी पैसे की मांग की जाती है. लेकिन जागरूकता के कारण ही व्यक्ति स्वयं को बचा सकता है. सावधानी, सतर्कता और सुरक्षा, इन तीन बातों को अपनाने की जरूरत है. अनजान ईमेल, लिंक या संदेशों पर क्लिक करने से बचना चाहिए. यदि कोई बैंक, ई-वॉलेट या सरकारी संस्था के नाम पर जानकारी मांगे, तो उसकी सत्यता की जांच कर ही कोई कदम उठाना चाहिए. सोशल मीडिया पर सतर्क रहें और अपनी निजी जानकारी सार्वजनिक न करें. संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने से बचें.– बीके चौधरी, एक्सपर्ट
साइबर अपराध को लेकर क्लास में मौजूद बच्चों के बीच जानकारी देते हुए कहा गया कि लोग हर दिन ठगी के शिकार हो रहे हैं. साइबर अपराधी लगातार किसी न किसी व्यक्ति को ठगी का शिकार बना रहे हैं. मोबाइल के माध्यम से ही ठगी की जा रही है. ऑनलाइन ठगी, सोशल मीडिया हैकिंग, बैंकिंग फ्रॉड, फर्जी लिंक से होने वाले नुकसान, फिशिंग जैसे अपराधों के जरिये अपराधी लोगों की जीवन भर की कमाई को ऑनलाइन लूट रहे हैं.– फिरदोस आलम, शिक्षक
लोगों को साइबर अपराध को लेकर पूरी तरह से जागरूक रहने की जरूरत है. जागरूकता से ही इस अपराध से स्वयं को और अन्य लोगों को बचाया जा सकता है. साइबर अपराध के बारे में जानकारी मौजूदा समय की जरूरत बन गई है. जब लोग जागरूक होंगे, तभी वे साइबर ठगी से अपनी सुरक्षा कर पाएंगे. साइबर अपराधी पहले ऐसे लोगों को निशाना बनाते हैं, जिन्हें मोबाइल के बारे में सामान्य जानकारी होती है. ऐसे अपराधी यूजर्स को डरा-धमका कर पैसों की ठगी कर लेते हैं.– मो. परवेज, शिक्षक
पुलिस विभाग की ओर से साइबर अपराध को रोकने के लिए प्रतिबिंब ऐप का इस्तेमाल किया जा रहा है. इस ऐप के माध्यम से लगातार ऐसे साइबर अपराधियों तक पहुंचने में सफलता मिल रही है. गोड्डा के कई हिस्सों में साइबर अपराध करने वालों के कारण जिले में पिछले दो वर्षों से साइबर अपराध बढ़ गया है. अपराध को रोकने में जागरूकता हर हाल में जरूरी है.– मो. शाहनवाज, शिक्षकB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है