26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रावण की पहली सोमवारी पर रत्नेश्वर नाथ धाम में उमड़ेंगे श्रद्धालु

नगर परिषद द्वारा सफाई व सुविधा व्यवस्था सुनिश्चित

श्रावण मास की शुरुआत के साथ ही शहर के शिवपुर मोहल्ला स्थित श्री श्री 108 बाबा रत्नेश्वर नाथ धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है. पहली सोमवारी के अवसर पर शिवभक्तों द्वारा पूजा-अर्चना की जाएगी, जिसके लिए मंदिर परिसर और आस-पास की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ किया गया है. नगर परिषद के प्रशासक आशीष कुमार के निर्देश पर दो दिनों से मंदिर प्रांगण, आसपास के क्षेत्र तथा गुलजारबाग से मंदिर तक जाने वाले मार्गों की विशेष सफाई कराई गयी है. साथ ही, सड़क के किनारों पर चूना व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी किया गया है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो.

सड़क मरम्मत, लाइट सुधार और कांवरियों के लिए सुविधाओं की मांग

सावन और सोमवार को लेकर मंदिर में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए भाजपा नेता राजेश झा एवं मंदिर के पंडा राजेश कुमार ठाकुर ने नगर परिषद के पदाधिकारियों से मुलाकात की. उन्होंने मंदिर के आसपास नियमित सफाई, भागलपुर रोड से हटिया चौक तक जर्जर सड़कों की मरम्मत तथा कांवर लेकर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बेहतर व्यवस्था की मांग रखी. इसके अतिरिक्त, लहेरी टोला, भागलपुर रोड से हटिया चौक तक खराब स्ट्रीट लाइट व मास्क लाइट की मरम्मत और कांवरियों की सुविधा के लिए मार्ग में डस्ट भराई कार्य को शीघ्र शुरू करने की मांग भी की गयी. इन मांगों पर प्रशासक द्वारा तत्परता से पहल की गयी है. नगर परिषद की यह तैयारी श्रावण मास में श्रद्धालुओं को भक्तिपूर्ण और सुविधाजनक वातावरण प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel