गोड्डा एसपी मुकेश कुमार के निर्देशानुसार रविवार को जिले के समस्त थानों में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया गया. खुद एसपी मुकेश कुमार जिला पुलिस लाइन पहुंचे और वहां के परिसर की साफ-सफाई में भाग लिया. इस अवसर पर डीएसपी हेडक्वार्टर जेपीएन चौधरी सहित अन्य पुलिस कर्मी भी मौजूद रहे. सभी ने मिलकर पुलिस लाइन परिसर की जोरो-शोर से सफाई की. जिले के विभिन्न थाना परिसरों में भी थानेदारों और पुलिसकर्मियों ने स्वच्छता अभियान का संचालन किया. नगर थाना परिसर में थानेदार दिनेश महली ने और पथरगामा थाना परिसर में थानेदार मनोहर कुमार के नेतृत्व में सफाई का काम किया गया. पुलिसकर्मियों ने बताया कि स्वच्छता का पालन तभी संभव है जब सभी स्वयं साफ-सफाई की जिम्मेदारी लें. उन्होंने कहा कि गंदगी से पर्यावरण दूषित होता है, इसलिए स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छता आवश्यक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है