27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वित्तीय गड़बड़ी के आरोप में गोड्डा डीइओ कार्यालय का लिपिक निलंबित

वित्तीय गड़बड़ी के आरोप में गोड्डा डीइओ कार्यालय के लिपिक सराेज मेहरा को निलंबित कर दिया गया है.

उत्क्रमित उच्च विद्यालय तरडीहा पथरगामा में पदस्थापित टीजीटी सहायक शिक्षक शशिकुमार सिंह के फरवरी माह के वेतन व महंगाई भत्ते की राशि दूसरे के खाते में ट्रांसफर कर निकाल ली गयी थी

मामले को लेकर चार अप्रैल को झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ने आरडीडी को पत्र भेज कर पूरी जानकारी दीसंवाददाता, गोड्डा

वित्तीय गड़बड़ी के आरोप में गोड्डा डीइओ कार्यालय के लिपिक सराेज मेहरा को निलंबित कर दिया गया है. संताल परगना के क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक ने यह कार्रवाई की है. श्री मेहरा निलंबन की अवधि में दुमका मुख्यालय में रहेंगे. श्री मेहरा के खिलाफ पत्रांक संख्या – 622 दिनांक 03.05.25 के आलोक में पांच मई को मेमो ऑफ चार्ज निर्गत किया गया है. श्री मेहरा पर अपने कार्यालय में बैठकर शिक्षक के फरवरी माह के वेतन एवं अन्य भत्ता को किसी अन्य गैर सरकारी व्यक्ति के खाते में नियम विरुद्ध भुगतान कर निकासी करने का आरोप है. इस मामले की शिकायत आरडीडी से की गयी थी, जिसके बाद यह कार्रवाई हुई.

क्या है मामला

पथगरामा प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय, तरडीहा में पीजीटी के पद पर कार्यरत सहायक शिक्षक शशि कुमार सिंह के फरवरी माह के वेतन एवं महंगाई भत्ता की राशि दिनांक 26 .03.25 को इपेमेंट के माध्यम से किसी महिला के खाते में ट्रांसफर कर दिया गया. शिक्षक का आरोप था कि उसे कार्यालय द्वारा मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान करने के लिए इस तरह की करतूत लिपिक द्वारा की गयी. मामले की शिकायत संघ के पदाधिकारियों से करने के बाद संघ की ओर से क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक को पत्र प्रेषित किया गया. इस मामले में शशि कुमार सिंह का कहना था कि फरवरी 2025 के वेतन के साथ जुलाई से नवंबर 2024 के महंगाई भत्ते की वृद्धि अंतर वेतन की राशि, जो डेढ़ लाख के करीब थी, कार्यालय कर्मी मिलीभगत कर गैर सरकारी व्यक्ति के खाते में भुगतान कर दिया. जिसे बाद में निकाल भी लिया गया. शिकायत के बाद आरडीडी की ओर से पत्रांक-186 दिनांक 30 अप्रैल को 24 घंटे का समय देते हुए गोड्डा डीइओ को पत्र भेजा गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel