26.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लंबे समय बाद छात्रों से गुलजार हुआ आइटीआइ कॉलेज, तकनीकी शिक्षा के लिए 150 छात्र छात्रा अध्ययनरत

2015 में बनकर तैयार हुआ था आइटीआइ कॉलेज, पढ़ाई शुरू कराने के लिए समय-समय पर उठता रहा मुद्दा

विलंब से ही सही मगर अब पोड़ैयाहाट आइटीआइ कॉलेज के दिन गुलजार हो गये हैं. कॉलेज में पढ़ाई आरंभ हो गयी है. क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को तकनीकी शिक्षा के लिए बाहर नहीं जाना पड़ रहा है, अब पोड़ैयाहाट में पढ़ाई आरंभ कर दी गयी है. इस कॉलज में जहां छात्र व छात्राओं का नामांकन हो गया है, वहीं कॉलेज के प्राचार्य ज्योतिष कुमार व वाइस प्रिंसिपल प्रणय कुमार बनाये गये हैं. ज्योतिष कुमार ने बताया कि फिलहाल कॉलेज में नामांकन जारी है. आइटीआइ के लिए 150 छात्र व छात्राओं का नामांकन हो चुका है. साथ ही क्लासेस भी आरंभ हैं. कौशल विकास से जुड़े 250 युवक-युवतियां प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं. आइटीआइ कॉलेज में पढ़ाई आरंभ कर दिये जाने से छात्रों की प्रतिक्रिया बहुत उत्साहजनक है. छात्रों ने इस कॉलेज के उद्घाटन को अपने भविष्य के लिए एक बड़ा अवसर बताया है. बता दें कि कॉलेज का निर्माण 2015 में हुआ था. इससे पहले पढ़ाई शुरू नहीं होने पर प्रभात खबर ने समय-समय पर प्रमुखता के साथ खबर को प्रकाशित किया है.

कुछ छात्रों की प्रतिक्रिया

आइटीआइ कॉलेज में पढ़ाई शुरू होने से हमें अपने क्षेत्र में प्रशिक्षित करने का अवसर मिलेगा. यह कॉलेज हमारे शहर के छात्रों के लिए एक बड़ा अवसर है.

-मुन्ना यादव, छात्र

आइटीआइ कॉलेज के उद्घाटन से हमें अपने भविष्य के लिए एक नयी दिशा मिलेगी. अब यहां के छात्रों को तकनीकी शिक्षा के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा.

सिराज अंसारी

यह कॉलेज हमारे क्षेत्र की अर्थव्यवस्था में भी सुधार लाएगा. कौशल विकास के तहत हुनर सीखने का भी मौका मिलेगा. इससे छात्रों को काफी राहत मिली है.

-प्रमिला हेंब्रम

आइटीआइ कॉलेज के उद्घाटन से हमें अपने सपनों को पूरा करने का अवसर मिलेगा. अब तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में यहां के विद्यार्थी सबल होंगे.

– ध्रुव कुमार दास

वर्तमान में छह ट्रेड की हो रही है पढ़ाई

इलेक्ट्रीशियन ट्रेड :

इसमें विद्युत उपकरणों और मशीनों की मरम्मत के साथ रखरखाव की पढ़ाई होती है.

टर्नर ट्रेड :

इसमें मशीनों पर विभिन्न प्रकार के हिस्सों को बनाने और मरम्मत करने की पढ़ाई होती है.

वेल्डर ट्रेड:

इसमें विभिन्न प्रकार की धातुओं को जोड़ने और मरम्मत करने की पढ़ाई होती है.

प्लंबर ट्रेड :

इसमें पाइप लाइनों और पानी की आपूर्ति प्रणालियों की मरम्मत और रखरखाव की पढ़ाई होती है.

कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्किंग ट्रेड:

इसमें कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्किंग की पढ़ाई होती है.

स्टेनोग्राफी ट्रेड: इसमें स्टेनोग्राफी और ऑफिस असिस्टेंट की पढ़ाई होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel